Wednesday, January 22, 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकरायी कार, महिला की मौत, उपनिरीक्षक सहित सात घायल

फिरोजाबाद। लखनऊ से आ रही एक बोलेरो कार सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगला खंगर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक, महोबा के किदवईनगर निवासी नरेन्द्र एक लड़की को भगाकर दिल्ली ले गया था। सूचना पर उपनिरीक्षक जयशंकर पाण्डेय, आरक्षी सुरजीत सिंह, शुभम जायसवाल, महिला सिपाही मंजूलता और चालक संतराम शाहू ने एक अपहृत लड़की को दिल्ली से बरामद कर उसे और उसकी मां संग अभियुक्त को कार से वापस ला रही थी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बोलेरो कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार ट्रक में फंस गई और उसमें सवार सभी लोगों मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में अपहृत किशोरी की मां मीना की अस्पताल में मौत हो गई है। अन्य सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!