मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र में देर रात्रि में एक कार नहर में गिर गई, गनीमत यह रही कि सभी कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गये, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि आज देर रात्रि में एक परिवार कार में सवार होकर जा रहा था, जब वह कार सवार तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीपलहेडा में पहुंचे, तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गनीमत यह रही कि सभी कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गये।
हादसे की सूचना मिलने पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नहर से निकलवाया। इस दौरान हाइवे पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जाम खुलवाकर वाहन चालकों को गंतव्य को रवाना किया। पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को भी सूचना भेजी, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे।