मीरापुर। रामराज की ओर से आ रही एक कार में गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राले ने टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार चालक की मौत हो गई। शाहपुर के गांव किनौनी निवासी 52 वर्षीय अनन्त पाल पुत्र जगत सिंह रामराज के गांव स्याली में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत है। तथा बुधवार की देर शाम कार में सवार होकर रामराज से वापस घर लौट रहे थे।
इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष
जब इनकी कार मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर गांव कैथोड़ा पहुंची तभी सामने से आ रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राले के चालक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तेज आवाज हुई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तथा राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल को अस्पताल भिजवाया तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त कार को राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। उधर अस्पताल में चिकित्सक ने घायल अनन्त पाल को मृत घोषित कर दिया।