Tuesday, April 22, 2025

ग्रेटर नोएडा में बिना अनुमति के धार्मिक रैली निकालने पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में बिना अनुमति की एक धार्मिक रैली निकालने वाले 8 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को थाना क्षेत्र में स्थित छपरौली  और  वाजिदपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाले 8-10 युवको ने मोटरसाइकिल पर बैठकर एक रैली निकाली थी। युवक हाथ में तिरंगा और झंडा लेकर धार्मिक नारे लगाते हुए रैली निकाल रहे थे। इसका वीडियो रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है। बिना अनुमति की रैली निकालना प्रतिबंधित है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने पर प्रदीप, रवि, रवि कुमार, राज, प्रिंस, रोहन और सचिन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि 8 युवकों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर हुई है। उन्होंने बताया कि नवरात्र और रमजान के समय कोई उन्माद ना फैले, इस बात को लेकर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में शोरूम से QR कोड बदलकर ₹25 लाख की ठगी, कैशियर पर केस दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय