मुजफ्फरनगर। नई मंडी निवासी नवनीत अग्रवाल सोमा ट्रेडर्स के नाम से इंडस्ट्रियल ब्वॉयलर फ्यूल का व्यापारी है। नवनीत अग्रवाल ने बीएसबी इंटरनेशनल पानीपत को ईंधन की सप्लाई की थी जिसमें बीएसबी पानीपत के मालिकों ने व्यापारी के 41 लाख 29 हजार रुपए धोखाधड़ी करके हड़प लिए। नवनीत अग्रवाल द्वारा एसपी सिटी को मामले में अवगत कराया गया, जिसमें सीईओ नई मंडी द्वारा जांच करने पर मामले को सही पाया गया और सीओ नई मंडी हेमंत कुमार की संस्तुति पर एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा धोखाधड़ी के मुकदमे के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आरोपित ने पैसे हड़पने के बाद से संपर्क बिल्कुल बंद कर दिया और आरोपियों की धोखाधड़ी के कारण उसकी बिक्री अप्रैल माह में 75 लाख से घट कर जुलाई में सिर्फ 7 लाख रुपए रह गई, जिससे सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है।
मुकदमे में वैभव, मोहित बंधु, सक्षम, शिल्पी, विश्वबंधु और शुभम को नामजद किया गया है।