नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर 3,71,774 रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर-37 में रहने वाले सतीश चंद्र वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उनके पास एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा गया कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। बिजली का बिल तुरंत जमा करा दे नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मैसेज पर दिया गया नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो उधर से एक व्यक्ति ने अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया तथा कहा कि एक एप डाउनलोड कीजिए। जिसके माध्यम से आपका घर बैठे बिजली का बिल जमा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उसकी बात पर विश्वास करके पीड़ित ने एप डाउनलोड किया।
जैसे ही उन्होंने एप डाउनलोड किया उनके खाते से 3 लाख 71 हजार 774 रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।