Friday, April 19, 2024

नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने के मामले में किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण पर सोमवार को जमकर प्रदर्शन करने के मामले में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा सहित 36 नामजद व 100 अज्ञात पुरुष और 50 महिलाओं के खिलाफ थाना फेस -वन में नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता हरेंद्र सिंह मलिक ने थाना फेस- वन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार को भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, ओमवीर यादव, जय वीर प्रधान, टीटू यादव, सुरेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र यादव, सोनू, महेंद्र यादव, अरुण यादव,सुबोध यादव, सुधीर चौहान, उदल सिंह यादव, अतुल यादव, प्रवीण चौहान, अशोक चौहान, बबीता, राहुल, बाबू शर्मा ,रोहित यादव, अनुज त्यागी, चरण सिंह, राजन, नरेश प्रधान, जेपी आर्य, सत्यवीर, प्रमोद त्यागी, हरिकिशन, मुनेश प्रधान, सुरेश त्यागी, गजेंद्र, राजवीर चौहान, राकेश चौहान, सूरज चौहान तथा 100 अज्ञात पुरुष और 50000 महिलाओं ने इकट्ठे होकर हरौला बरात घर से लेकर नोएडा

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्राधिकरण के कार्यालय तक जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि इनके धरना प्रदर्शन से काफी देर तक यातायात बाधित रहा तथा लोक जनसामान्य को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। उनका आरोप है कि इन लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारेबाजी की, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वही इस बाबत पूछने पर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि वह किसानों की हक के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्हें दबाव में लेने के लिए पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारी  उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, और इसे जारी रखेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय