चमोली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली दौरे के दौरान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा कि यह रेल लाइन प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और उत्तराखंड के चारों धाम रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से प्रदेशवासियों को यातायात सुविधा मिलेगी और बदरीनाथ-केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह रेल परियोजना वर्तमान के साथ भविष्य को भी सुधारेगी और राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट