Friday, November 8, 2024

महिला किन्नर ने केदारनाथ धाम में स्वयं-भू लिंग पर उड़ाये नोट, एफआईआर दर्ज

देहरादून/रुद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के स्वयं-भू लिंग पर महिला द्वारा नोट उड़ाने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। जहां मंदिर समिति की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं, वहीं जिला प्रशासन की ओर से महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मंदिर समिति के कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

केदारनाथ धाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यहां आये दिन हो रही घटनाओं के मामले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले केदारनाथ मंदिर के भीतर गर्भगृह में सोने की परत की जगह तांबा लगाने का मामला प्रकाश में आया था जबकि केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों के साथ घोड़े-खच्चर स्वामियों द्वारा मारपीट का मामला गर्माने के बाद अब एक नया मामला सामने आया है। नये मामले में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के स्वयं-भू लिंग पर नोट उड़ा रही है।

यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है, जब महिला स्वयं-भू लिंग पर पैंसे उड़ा रही है तो उसके पास कुछ तीर्थ पुरोहित हैं, जो महिला को ऐसा कृत्य करने से नहीं रोक रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जब महिला ने ऐसा कृत्य किया तो उस दौरान बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी भी मंदिर के भीतर मौजूद थे। उन्होंने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका। वीडियो में देखकर हैरानी हो रही है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जबकि नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में महिला का वीडियो वायरल होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से बात करके दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा।

इस मामले में डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि महिला का यह कृत्य शर्मनाक है। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दरबार पर ऐसा कृत्य माफी लायक नहीं है। करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के गर्भगृह में महिला ने पैंसे उड़ाने जैसा गलत काम किया है। अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान मौके पर मौजूद रहे बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों पर भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय