मुजफ्फरनगर। जिले में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद जश्न का माहौल देखने को मिला। यूपी सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस खुशी में राहगीरों को मिठाई बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। मंत्री सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी इस उत्सव में भाग लिया, जहां चारों ओर जोश और उल्लास का माहौल था।
कपिल देव अग्रवाल ने इस मौके पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से पहले जो पार्टी और नेता नेरेटिव फैला रहे थे, उन्हें जनता ने सही जवाब दिया है। मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल, शिव चौक पर भाजपा ने इस जीत का जश्न मनाया।