Monday, January 13, 2025

केंद्र को ओएनजीसी और ऑयल इंडिया से मिला 4721 करोड़ रुपये का लाभांश

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने केंद्र सरकार को लाभांश किश्तों के रूप में कुल 4,721 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

वित्‍त मंत्रालय के तहत निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार को लाभांश किश्‍तों के रूप में ओएनजीसी और ओआईएल से क्रमशः करीब 4445 करोड़ रुपये और 276 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। दीपम सचिव ने कहा कि इन कंपनियों ने इस तरह केंद्र सरकार को कुल 4,721 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

उल्‍लेखनीय है कि ओएनजीसी सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो देश में सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला तेल और गैस खोजकर्ता और उत्पादक कंपनी है। यह भारत के कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन का करीब 70 फीसदी और प्राकृतिक गैस का लगभग 84 फीसदी उत्पादन करता है। इसी तरह ऑयल इंडिया लिमिटेड भी एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज, विकास और उत्पादन तथा तरल पेट्रोलियम गैस के उत्पादन के कारोबार में लगा हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!