कानपुर- कानपुर मण्डल सहित उत्तर भारत में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दी है। इस कारण से मौसम सुहावना बना हुआ है और कानपुर में पारा पिछले हफ्ते से 35 डिग्री के आसपास रहने वाला छह डिग्री तक लुढ़क गया है। इसके साथ ही हिमाचल और उत्तराखंड में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने पांच मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना बनी हुई है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि अमूमन अप्रैल के अंत में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहता है, लेकिन इस बार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है।
कानपुर मण्डल में हल्की बारिश रुक-रुक कर हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। सुबह से चल रही हवाओं ने भी मौसम को नरम कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि अभी पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं एक मई को एक नया विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण चार मई तक उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होगी। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। इस कारण से तापमान में भी काफी कमी होगी और तापमान 25 से 30 डिग्री तक रहेगा। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
पांच मई तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान हिमाचल व उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां ओलावृष्टि की भी संभावना है। यदि फिर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आया और उसका असर रहा तो फिर से गर्मी से राहत रहेगी। लेकिन इसके बारे में अभी कहना काफी मुश्किल है।