नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश केे पैर में लगी है। यह बदमाश एनसीआर में चोरी, मादक पदार्थ बेचने सहित विभिन्न अपराधों में शामिल होना बताया जा रहा है।
जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस जैन पार्क के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। अपर उपायुक्त ने बताया कि बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर गोली चलाकर भागने लगा। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती
अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पवन कुमार पुत्र राम रतन उम्र 28 वर्ष के पैर में गोली लगी है। वहां नोएडा के सेक्टर 165 में रहता है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए दो मोबाइल ,फोन देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश पर पूर्व में 10 मुकदमे दर्ज है। यह चोरी और अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने का काम करता है।