Saturday, April 12, 2025

सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस मौके पर

सहारनपुर। अंबाला रोड रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव पड़े मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पता चलने पर परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। परिजनों ने बताया गया कि दोनों अविवाहित थे।

वहीं, प्रथम जांच में सामने आया है कि दोनों सूंघने वाला नशा करते थे। इनके पास से सूंघने वाले नशे की ट्यूब भी बरामद हुई है। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौत हुई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराया।

आज कुतुबशेर इलाके के एकता कॉलोनी निवासी फोंदी (21) पुत्र इरशाद व नसीर कॉलोनी निवासी समीर (22) पुत्र अरशद का शव अंबाला रोड पर दबनी वाले कब्रिस्तान के सामने आज मंगलवार की सुबह अंबाला रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। दोनों के सिर और शरीर में चोटों के निशान थे।

पता लगने पर थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर दोनों के परिवार के लोग भी आ गए।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर : पत्नि के साथ छेड़छाड़ से आहत पति ने की आत्महत्या
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय