मुज़फ्फरनगर। मसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक नें लगाया पड़ोसी के द्वारा झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा टावर के पास लग गया।
जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने युवक को समझने का प्रयास किया लेकिन युवक ने मांग रखी की पहले मेरे ऊपर लगा झूठा मुक़दमा वापस लिया जाए। टावर पर चढ़े युवक ने आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ पड़ोसियों ने झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान पीड़ित युवक ने मौके पर एसपी को बुलाने की मांग की है। हालांकि ग्रामीण और पुलिसकर्मी युवक को नीचे उतरने के प्रयास में जुटी हुई हैं।