गाजियाबाद। थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव के पास पुश्ता रोड किनारे बाइक सवार दो भाईयों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दोनों भाई घायल अवस्था में पुश्ता के नीचे मिले थे। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। घटना कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होनी आशंका जताई है।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक घायल अवस्था में ग्राम मीरपुर हिन्दू से पचायरा जाने वाले मार्ग पर मिले। दोनों के पास बाइक भी मिली। दोनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात सामने आई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक सत्यम (23) और शिवम (18) पुत्र दिनेश चौधरी हाल निवासी वीर सिटी ग्राम पचायरा थाना ट्रॉनिका सिटी थे। अस्पताल में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों भाइयों के परिजनों को घटना की सूचना दी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
एसीपी ने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होनी की आशंका जताई है। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले ही घर में नई बाइक आई थी। दोनों भाई बाइक लेकर घर से निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।