गाजियाबाद। कई परिवार का फर्जी तरीके से हिस्सा बने राजू की जानकारी करने के लिए राजस्थान गई पुलिस की टीम उनकी जानकारी कर रही है। जानकारी पूरी होने के बाद ही पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई करेगी। उधर, शहीदनगर में रहने वाले परिवार ने भी राजू के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
शहीद नगर में रहने वाली परिवार को बहलाकर अपना बताने वाले राजू की हकीकत जानने के लिए पुलिस की टीम राजस्थान में उसके परिजनों और रिश्तेदारों के यहां गई है। यहां से पुलिस की टीम राजू के बारे में जानकारी कर रही है। हालांकि पुलिस की टीम इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
पुलिस के अनुसार राजू के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। देहरादून के परिवार वालों ने भी राजू के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस के सामने अब दुविधा है कि राजू के खिलाफ किसी धारा और शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाए। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस की टीम जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।