Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर में किसान बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई चौधरी जगबीर सिंह की 20वीं पुण्यतिथि

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संस्थापक स्व चौधरी जगबीर सिंह की 20वीं पुण्यतिथि किसान बलिदान दिवस के रूप में चौधरी योगराज सिंह पूर्व मंत्री ने अपने निजी निवास स्थित दक्षिण सिविल लाइन्स पर शान्ति यज्ञ करके आहूत की ।

यज्ञोपरांत यज्ञ में शामिल हुए हज़ारों लोगों को धन्यवाद करते हुए पूर्व मंत्री चौ योगराज सिंह ने कहा कि यहाँ पर उपस्थित आप सभी स्व चौधरी जगबीर सिंह के कुटुंब के सदस्य है जो हर सुख दुख में हमेशा साथ रहे हो हम सब आगे भी चौधरी जगबीर सिंह के बताये मार्ग पर चलते रहेंगे ।

योगराज सिंह ने कहा कि चौधरी जगबीर सिंह हमेशा किसानो व मज़दूरों की लड़ाई लड़ते रहे हैं जिन्हें हमेशा किसान व मज़दूर याद करते रहे हैं । प्रसन्न चौधरी विधायक शामली सदर ने स्व चौधरी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चौधरी जगबीर को भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा ग़रीबों व कमीरो की लड़ाई लड़ते रहे हैं । पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने भी यज्ञ में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की व चौधरी जगबीर सिंह के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।

[irp cats=”24”]

राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन चौहान विधायक मीरापुर ने भी राष्ट्रीय किसान मोर्चा संस्थापक स्व चौधरी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।

राष्ट्रीय लोकदल सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, मुज़फ़्फ़रनगर राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने भी स्व चौधरी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की यज्ञ । गुरूदत्त आर्य व डा नीरज शास्त्री ने यज्ञ सम्पन्न कराया जिसमे यजमान लेखराज सिंह,पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह व उनकी माताजी श्रीमती राजदुलारी,वैभव चौधरी और पुत्र वधु काजल राठी रहे ।

यज्ञ में मुख्य रूप से दल सिंह वर्मा, पूर्व चेयरमैन धूम सिंह, पीतांबर सिंह मुंडभर ,सुरेन्द्र चेयरमैन सिसौली ,राजेंद्र एडवोकेट सिसौली,ब्रह्म सिंह सिसौली,हरबीर सिंह भौंरा खुर्द, ओमबीर सिह भौरा कला,अमित मलिक खरड,रमेश काकडा,रामपाल सिह गोयला,भीष्म शाहजुड्डी,नत्थू प्रधान पलडी सहित हजारो लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय