नोएडा। स्वतंत्रता दिवस पर सिक्योरिटी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।




पुलिस की अलग-अलग टीम पूरे गौतमबुद्धनगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, मार्केट और अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है। इसमें बम और डॉग स्क्वायड के साथ अन्य टीमों को लेकर तलाशी अभियान चला।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के पर्यवेक्षण व सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग और बम स्क्वायड, पिनाक कमांडो के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों, सभी महत्वपूर्ण चौराहों, जीआईपी, डीएलएफ, पीवीआर, अंसल आदि मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।