Monday, January 27, 2025

बाल कथा: तालाब रूठ गया

एक पेड़ में एक गिलहरी का परिवार रहता था। उनकी एक बच्ची थी, जिसका नाम नीनी था। कुछ ही दूरी पर एक बिल में चूहा परिवार रहता था। उनके दो बच्चे थे, चिर और कुट। तीनों बच्चे शाम को साथ-साथ खेलते थे। एक दिन शाम को तेज बारिश हुई थी जिससे मौसम ठंडा हो गया था। चिर और कुट दोपहर को सोकर शाम को उठे और मां ने उन्हें दाने खाने को दिए। दाने खाकर जब वे खेलने जाने लगे तो मां ने समझाया, ‘प्यार से खेलना, लड़ाई न करना।‘

कुछ ही दूरी पर एक गड्ढे में बारिश से पानी भर गया था। जब चिर और कुट वहां पहुंचे तो नीनी पहले से ही वहां मौजूद थी। गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था पर बच्चे बहुत छोटे थे और उनके जीवन में इतनी बारिश पहली बार हुई थी, इसलिए इतने पानी को देखकर वे हैरान थे। चिर ने कुट से पूछा, ‘यह तालाब कल तक तो यहां नहीं था, आज कहां से आ गया?‘ नीनी बोली, ‘मेरी भी समझ में नहीं आ रहा है।‘ कुट ने कहा, ‘चलो, हमें इससे क्या मतलब कि यह कहां से आया। हम आज इसी में खेलते हैं।‘

तीनों बच्चे पत्ते लाने दौड़ पड़े। कुछ देर बाद पत्ते पानी में थे, लेकिन बहते पानी और हवा न होने के कारण पत्ते वहीं पड़े रहे। चिर ने पत्थर उठाकर नीनी के पत्ते पर मार दिया। नीनी का पत्ता डूब गया और वह झगड़ने लगी। कुट ने समझाया, ‘यह झगड़ा बंद करो। इस पत्ते वाले खेल में मजा नहीं आया। चलो, कोई दूसरा खेल खेलते हैं।‘ नीनी ने पूछा, ‘पर क्या?‘ कुट ने कहा, ‘क्यों न हम इस तालाब में पत्थर फेंकें और देखें कि किसके पत्थर से सबसे ज्यादा पानी ऊपर उछलता है।‘

तीनों पत्थर लाने दौड़ पड़े और अपने-अपने पत्थर फेंकने लगे। झगड़ा बढ़ता गया और अंत में मारपीट तक पहुंच गया। अगले दो दिन तक वे गुस्से के मारे खेलने नहीं गए। इस बीच गड्ढे का पानी पीने से सूख गया। जब बच्चे खेलने निकले, तो तालाब गायब देखकर हैरान रह गए। उन्होंने सोचा कि हमारा झगड़ा देखकर तालाब हमसे रूठकर चला गया है। उन्होंने तय किया कि अब वे प्यार से खेलेंगे और तालाब के लौटने का इंतजार करेंगे।

नरेन्द्र देवांगन

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!