Friday, April 11, 2025

चिराग पासवान ने सपरिवार महाकाल का किया दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार तड़के चार बजे अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां भस्म आरती में हिस्सा लिया। लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठे और इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। चिराग पासवान भस्म आरती के दौरान भगवान शिव का जाप करते नजर आए। उन्होंने मंदिर में नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और आरती के बाद उन्होंने बाबा महाकाल की देहरी पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

 

मुज़फ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

 

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाई और विधि-विधान से पूजन संपन्न करवाया। इस दौरान महाकाल मंदिर समिति की ओर से चिराग पासवान को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चिराग ने कहा, ” आज भस्म आरती में शामिल होकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। मुझे भगवान महाकाल का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है। मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बार भस्म आरती में जरूर शामिल हों।” उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने मुझे इतना कुछ दिया, जबकि एक समय ऐसा भी था, जब मुझसे सब कुछ छिन गया था। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। मैं अपनी मां, बहन, जीजाजी, भांजे-भांजी और अन्य रिश्तेदारों के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं।

 

मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

 

यह भी पढ़ें :  राजगढ़ में रामनवमी के जुलूस के दौरान हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आए भाजपा विधायक

मैं यह संकल्प लेकर जा रहा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को विकसित देश बनाने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसमें हम सभी मिलकर सहयोग करेंगे और बाबा महाकाल से इस संकल्प की सफलता की कामना करता हूं। महाकाल भस्म आरती उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन सुबह होती है। यह आरती विशेष रूप से महाकाल भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक मानी जाती है। भस्म आरती को महाकाल की पूजा का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है। भस्म, शवदाह से प्राप्त राख को कहते हैं, जो शिव की पूजा में उपयोग की जाती है। इसे पवित्र माना जाता है, और यही महाकाल के साथ जुड़ी शक्ति और निराकार रूप का प्रतीक है। भस्म आरती सूर्योदय से पहले होती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय