मुजफ्फरनगर नगर में लगातार बढ़ती गंदगी से नागरिक बेहाल होते जा रहे हैं लेकिन नगर पालिका है कि उसके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है
अंसारी रोड निवासी मयंक अरोड़ा ने बताया कि अंसारी रोड पर जमील अहमद एडवोकेट की कोठी के बाहर रोज गंदगी का आलम यह रहता है कि आधी सड़क तक गंदगी पड़ी रहती है और जो कई कई दिन तक नहीं उठती है, रोज वहां बढ़ती रहती है ।
उन्होंने कहा कि लगातार इसकी शिकायत करते हैं पर नगरपालिका सुनवाई नहीं करती है और बरसात का मौसम जैसे-जैसे आ रहा है यह गंदगी वापस नालों में चली जाती है और जल निकासी की समस्या में दिक्कत के कारण बरसात का पानी घरों में घुसने लगता है ।
[irp cats=”24”]
उन्होंने नगर पालिका से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने और गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।