देवबंद (सहारनपुर)। बढेड़ी खुर्द गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें ग्राम प्रधान की पत्नी और दो भाइयों समेत दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। बढेड़ी खुर्द गांव में पिछले काफी समय से ग्राम प्रधान लाल सिंह सैनी और भायला निवासी संजीव राणा के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा है।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत थी। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। जिसमें प्रधान लाल सिंह की पत्नी शारदा, भाई सोनी लाल (37), विजय पाल (47) और राहुल, जबकि दूसरे पक्ष के संजीव, आर्यन सहित तीन लोग घायल हो गए।प्रधान लाल सिंह ने बताया कि गांव में भायला गांव के संजीव आदि की जमीन है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पानी निकासी को लेकर नाली निर्माण कराया जाना था, लेकिन विरोध के चलते यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रधान के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद इसका काम शुरू कराया जाना था। इसे लेकर पंचायत में मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
वहीं, दूसरे पक्ष के संजीव ने कोतवाली में दी तहरीर में ग्राम प्रधान लाल सिंह और उसके भाई सहित कई लोगों पर खेत में खड़ा गन्ना चोरी करने का आरोप लगाया। विरोध करने पर मारपीट की गई।