Tuesday, April 15, 2025

स्वच्छता ही सेवा – स्वभाव एवं संस्कार का हिस्सा होना चाहिए – अजीतपाल त्यागी

गाजियावाद। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ‘ ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन न्यू लाइट शिक्षा समिति तथा नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में राजनगर एक्सटेंशन  के राज नगर रेजिडेंसी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीत पाल त्यागी, विधायक मुरादनगर ने किया ने दीप जलाकर किया। निधि  शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी युवाओं तथा सफाई सवायनसेवको को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यदि हम सभी सफाई को अपने स्वभाव और संस्कार में ग्रहण कर ले तो हमें सफाई कर्मचारियों पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और सभी सड़कों रोड़ों तथा सार्वजनिक स्थानों  की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने पॉलिथीन को समाज एवं पर्यावरण के किया अभिशाप बताया ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि गांधी जी ने जो सपना स्वतंत्रता का देखा था उसके साथ-साथ ही उन्होंने भारत को एक स्वच्छ भारत के रूप में प्रस्तुत करने का निश्चय किया था। स्वतंत्रता तो हमने प्राप्त कर  ली लेकिन स्वच्छता के विषय में अभी स्वच्छता पर और काम करने की आवश्यकता है ताकि हम विश्व में स्वच्छता के लिए मेरिट में आ सकें। न्यू लाइट शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निधि शर्मा ने सभी महिलाओं तथा लड़कियों से आग्रह किया की कोई भी सामान पॉलिथीन में ना खरीदें  और जब भी कोई कुछ खरीदने जाए तो हमें अपने थैली का उपयोग करना चाहिए ताकि हम सिंगल यूज प्लास्टिक को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान, मुरादनगर ने किया। इस जगन्नाथ कैंसर हॉस्पिटल के  द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें दर्शकों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा कुछ लोगों ने रक्त का परीक्षण भी कराया। छोटे-छोटे बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया तथा कुछ बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर अपने विचार व्यक्त किया और अपने गाने के माध्यम से स्वच्छता को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में न्यू लाइट शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों एवं बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  तालिब तथा आशीष गुंजन शर्मा प्रकाश तिवारी ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें :  लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, 200 मरीज व‍िभ‍िन्‍न अस्पतालों में शिफ्ट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय