Tuesday, January 21, 2025

सीएम धामी ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को उत्तराखंड बुलाया

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पहले ही दिन से लोगों के विश्वास पर खरा साबित होने के लिए जीरो टोलरेंस की नीति और सबका साथ, सबका विकास की प्राथमिकता पर कार्य कर रही हैं, इसके लिए उन्होंने शहर को गारबेज फ्री सिटी बनाने के संकल्प के साथ कदम बढ़ाया है। दिल्ली की कंपनी को लाने के बाद अब यूपी के दूसरे शहरों और राज्यों की नगरीय विकास की अच्छी योजनाओं को भी यहां लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को अपने राज्य में बुलाया है। रामपुर तिराहा कांड की 3०वीं बरसी पर शहीदों को नमन करने के लिए यहां आये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी मुलाकात की। पुलिस लाइन हैलीपेड पर उन्होंने सीएम धामी का स्वागत किया और श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल रहीं।

 

 

 

इसी बीच सीएम धामी के साथ उनकी नगरीय विकास को लेकर भी चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान उत्तराखंड में नगरीय विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी सीएम धामी ने उनको दी और विस्तृत चर्चा तथा नगरीय विकास देखने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को उत्तराखंड भ्रमण पर आने के लिए निमंत्रण भी दिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि सीएम धामी से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के शहरों के विकास के लिए हो रहे कार्यों और विशेषकर शहरों को गारबेज फ्री सिटी बनाये जाने तथा गारबेज के मैनेजमेंट को लेकर अल्प चर्चा हुई तो सीएम धामी ने उत्तराखंड भ्रमण का न्यौता दिया है।

 

 

आगामी दिनों में पालिका अधिकारियों के साथ उत्तराखंड भ्रमण का प्लान बनाया जायेगा कि वहां नगरीय विकास की अच्छी और जनहितैषी योजनाओं को हम यहां लागू करते हुए कुछ बेहतर करने के प्रयासों को साकार कर पायें। उन्होंने बताया कि पालिका की योजना पूरे नगर को कूड़ा मुक्त करने की है, कहीं भी कूड़ा सड़कों पर नजर नहीं आये। इसके लिए दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एण्ड फैसिलिटी प्रा. लि. के साथ मिलकर पालिका प्रशासन ने कूड़ा डलावघरों को बंद कराने का निर्णय लिया है।

 

 

 

अभी तक हम 28 में से करीब 17 कूड़ा डलावघरों और इससे ज्यादा स्मॉल गारबेज प्वाइंट को बंद कराकर सौन्दर्यकरण करा चुके हैं। वार्डों से निकलने वाला कूड़ा सीधे कंपनी के गारबेज ट्रांसफर सेंटर मखियाली भेजा जायेगा ताकि सड़कों को गन्दगी से मुक्त किया जा सके। हमारा हर प्रयास जनसहभागिता के बिना पूरा नहीं होगा, इसलिए हम जनता से भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साथ आने की अपील कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!