नई दिल्ली। अमेरिका में अवैध तरीके से गए भारतीयों को लेकर एक और विमान भारत लौट रहा है। अमेरिकी विमान की लैंडिंग अमृतसर एयरपोर्ट पर ही होगी। इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ सवाल उठाए हैं जिसका भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने जवाब दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमेरिका से भारत में प्रवेश करने वाली उड़ानों के लिए निकटतम हवाई अड्डा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी विमान अवैध अप्रवासियों को लेकर अमृतसर में उतरा क्योंकि यह उनके लिए सबसे उपयुक्त स्थान था। आरपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमेरिका से भारत में प्रवेश करने वाली उड़ानों के लिए अमृतसर निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है इसीलिए अवैध अप्रवासियों को ले जा रहा अमेरिकी विमान वहां उतर रहा है।
हमारा मंत्री पद वापस ले लो, हमें मंत्री पद नहीं चाहिए, संजय निषाद ने जाहिर की अपनी पीड़ा !
भगवंत मान जी, अपने ज्ञान की कमी के कारण मुद्दे का राजनीतिकरण करना और षड्यंत्र की थ्योरी को बढ़ावा देना बंद करें।” पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमृतसर में उतारने से पंजाब की छवि खराब होती है। मान ने कुछ उदाहरणों के जरिए केंद्र से पूछा था कि अमृतसर को ही क्यों चुना गया?