मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार जागरूकता अभियान व टीकाकरण ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर ग्राम बीबीपुर मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन शिविर का प्रमुख विषय ग्रामीण रोजगार जागरूकता अभियान था।
हमारा मंत्री पद वापस ले लो, हमें मंत्री पद नहीं चाहिए, संजय निषाद ने जाहिर की अपनी पीड़ा !
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीण युवाओं और नागरिकों को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं एवं कृषि आधारित उद्योगों से संबंधित जानकारी दी। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा पंचायत घर की साफ सफाई का कार्य किया गया, तत्पश्चात स्वयंसेविकाएं प्रार्थना सभा में एकत्रित हुई और लक्ष्य गीत गाया।
सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज, महाकुंभ पर की थी टिप्पणी
शिविर का शुभारंभ सभासद बबली जी वह ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर संगीता चौधरी जी द्वारा किया गया ।सभासद बबली जी ने अपने उद्घाटन संबोधन में छात्रों को ग्राम की स्थिति से अवगत कराया साथ ही यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया । स्वयंसेविकाओं को 10 टोलियो में बांटा गया। एक टोली को खाना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई,दूसरी टोली को साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई । दो टोलियों की स्वयंसेविकाओं ने टीकाकरण में सहायता दी और बाकी स्वयं सेविकाओं ने गांव में घर-घर जाकर ग्रामवासियों को रोजगार के प्रति जागरूक किया।