Wednesday, April 16, 2025

सीएम योगी ने विकासपुरी में डॉ. पंकज सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, आप-कांग्रेस पर निशाना साधा

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकासपुरी विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार डॉ. पंकज सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि जब वह आ रहे थे सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है यह समझ पाना मुश्किल था। जगह-जगह कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। बदबू आती है। लोग परेशान हैं। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार देश के अंदर 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की सुविधा का लाभ दे रही है। यह सबका साथ और सबके विकास के भाव के साथ है।

भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है। भाजपा ने कहा है कि वक्फ के माफियाओं पर शिकंजा कसेंगे, वो शिकंजा कसने की बात सामने आ गई है। सरकारी जमीनों पर गरीबों के आवास बनेंगे। सरकारी जमीन गरीबों को पट्टा देने के उपयोग में होगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि ये सिलसिला बंद हो जाएगी कि जहां रुमाल रखो वो वक्फ की जमीन हो गई। इस पर लगाम लगने वाली है। इसलिए तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में बौखलाहट है। दोनों को दिल्ली की चिंता नहीं है। दोनों को चिंता तो भाईजान को अवैध जमीन माफिया के रूप में कब्जा कराने की जो प्रवृत्ति थी उस पर लगने वाले अंकुश से है। इनकी परेशानी भाईजान के सामने आने वाले संकट से है। इन्होंने माफिया को पनपाया है। सीएम ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और वक्फ माफिया के नाम पर कब्जा करने के लिए 1 इंच भी जमीन हम नहीं देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विकास और कल्याण के लिए आने वाले पैसों का बंदरबांट किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि जिस पार्टी और जिस व्यक्ति ने पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की जनता को प्यासा तड़पने के लिए छोड़ा है, उस पार्टी को वोट के लिए तरसा दीजिए। ‘विकासपुरी’ के ‘विकास’ के लिए भाजपा आवश्यक है, डबल इंजन की सरकार आवश्यक है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में चलते फिरते बुज़ुर्ग को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

डबल इंजन सरकार का मतलब-एक ऐसी सरकार जो विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ विकास के बड़े-बड़े कार्य करती है। दिल्ली की विकासपुरी और तिलक नगर विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि यहां हर बूथ पर सुशासन और विकास का कमल खिलने जा रहा है। अपार समर्थन हेतु जनता-जनार्दन का हृदय से आभार! सीएम योगी को सुनने आईं ममता ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम की जनसभा में बहुत भीड़ थी। सीएम योगी के आने से लोगों में सकारात्मकता बहुत बढ़ गई है। विकासपुरी में पहले से ही माहौल बहुत अच्छा चल रहा है, लेकिन सीएम योगी के आने से दो गुना हो गया है। छात्रा हिमांशी पांडे ने कहा कि मैं भाजपा का समर्थन करती हूं। आने वाले समय में मैं भाजपा पार्टी को वोट दूंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय