देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में 480 करोड़ रुपये की 223 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में किया तथा भलुअनी ब्लॉक के बहौर धनौती में नवनिर्मित स्व. मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लागत 216.23 लाख का लोकार्पण वैदिक मंन्त्रोच्चार के साथ किया। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-कृषि, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/चाबी एवं छात्राओं में स्मार्ट फोन का भी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया और 03 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल वितरित की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषि मुनियों एवं संतों की परम्परा से जुड़े देवताओं के अरण्य के रूप में किसी काल खण्ड में जाने वाला यह देवरिया जनपद की धरा को, जिसे बाबा राघव दासजी ने और महर्षि देवराहा बाबा ने अपने तप और साधना से एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज इस धरा को नमन करता हूं। कोविड काल में विपरित परिस्थितियों में कैसे कार्य किया जाता है, इसके लिए आज भारत को आदर्श के रूप में देखा जाता है और भारत के अन्दर सुशासन का मॉडल है। उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश ने कार्य करना प्रारम्भ किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया हमारे घर के आंगन जैसा है। पूर्व में भी बेहिचक देवरिया आने में कोई संकोच नहीं होता था। सब अपने लोग हैं और उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में विकास की योजनायें तेजी से हर घर में पहुंची है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सलेमपुर में पुल, देवरिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण, गांव-गांव में पीएचसी/सीएचसी बनाया जा रहा है। हर गांव में खेल का मैदान, हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक स्टेडियम का निर्माण राज्य सरकार करायेगी। निजी खेल अकादमियों को बढ़ावा देंगे। दो करोड़ युवाओं को उप्र प्रदेश में सक्षम बनाने के लिए टेबलेट व स्मार्टफोन देने का कार्य किया जा रहा है। 35 लाख करोड़ रुपये की निवेश की परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में आ रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि अगले 2 से 3 वर्षों में 01 करोड़ नौजवानों को नौकरी के अवसर सृजित होगा। तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। स्किल डेपलमेंट के लिए आईटीआई/पालिटेक्निक, इंजीनिरिंग, नर्सिंग कॉलेज आदि का लम्बा जाल बिछाया जा रहा है। इसके साथ निवेश की प्रकिया को भी आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। कभी ये क्षेत्र मलेरिया के नाम से जाना जाता था। मलेरिया से मुक्ति मिली तो इन्फेलाइटिस ने अपना कहर डालना प्रारम्भ किया। इसके नियंत्रण के साथ ही कोरोना को भी नियंत्रित किया गया।
योगी ने कहा कि देवरिया, महाराजगंज या कुशीनगर में इन्फेलाइटिस दूर-दूर तक नहीं आ सकता है। हर व्यक्ति को जीने का अधिकार है और सरकार की यह ड्यूटी है कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाए। हर गरीब को बिना भेदभाव के मकान मिल रहा है। गांव हो या शहर अब तक 54 लाख परिवार को एक-एक आवास दे चुके हैं। 02 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय दिया गया है। 01 करोड़ 55 लाख लोगोंं को फ्री में बिजली कनेक्शन, 01 करोड़ 75 लाख को फ्री उज्जवला योजना का कनेक्शन दिया गया है।
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों एवं देश में 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल खण्ड से तीन वर्षों से फ्री में राशन दिया जा रहा है। एक ओर जहां 22-23 करोड़ की आबादी के देश पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हैं, वहीं दुनिया में मोदी मॉडल का जलवा देखने को मिल रहा है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग आये हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया में जाम की समस्या के समाधान के लिए फ्लाई ओवर बन रहा है। यही नहीं बैतालपुर में चीनी कॉम्पलेक्स स्थापित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय कुशीनगर में बनने जा रहा है, जिसके लिए बजट की व्यवस्था की गयी है। किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन व्यवस्था रहेगी। इस बाबत ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा।
वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 01 अप्रैल 2023 से अगले नौ दिनों में सर्वांगीण इतिहास रचा जाना है। मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेन्टर, जिला अस्पताल भी बनना है। आईटीआई आदि का होना है। योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य किया है। उप्र सम्भल रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं संचालित हैं। आज नया इतिहास स्थापित हो रहा है। कृषकों को लाभ मिल सके इसके कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए बजट प्रावधान किया गया है।
ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा अच्छे शासन के साथ महिलाओं के लिए भी रोजगार के अवसर खोले गये हैं। जब से उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हैं बिना भेदभाव के बिजली प्रदान की जाती है। सड़क में सुधार हुआ है। कानून व्यवस्था सहित पूर्वान्चल में सर्वाग्रीण विकास हो रहा है।
सदर सांसद डॉ रमापति त्रिपाठी ने कहा कि 480 करोड़ की परियोजनाओं से आगे भी देवरिया के विकास व उत्थान के लिए काम किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त प्रदेश हो गया है। तो दूसरी ओर प्रदेश के कई स्थान विश्व में सांस्कृतिक व पर्यटन के रूप में स्थापित हो रहे हैं।
सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि आज देवरिया में विभिन्न विकास एवं उद्घाटन के अवसर पर हमारे विकास की नई परिभाषा देने वाले को धन्यवाद देते हुए अभिनंदन करता हूं। देवरिया जिले के विकास के लिए तमाम तरह की योजनायें आई हैं।
लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में तहसील भाटपार रानी के मल्हना-मल्हनी में स्टेडियम, बरहज तहसील में राप्ती एवं घाघरा नदी के संगम स्थल से ग्राम-कुर्ह परसिया तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित तुर्तीपार चुरिया तटबंध के किमी. 7.800 से 8.100 के मध्य कटाव निरोधक कार्य, छोटी गण्डक नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम समूह जिगिना मिश्र, भरहे चौरा एवं ग्राम तेनुवा के पास बाढ़ सुरक्षात्मक कटाव निरोधक कार्य, क्लब घर में पार्क एवं मल्टीपरपज हॉल, राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना क्षेत्र में प्यासी मझौली मार्ग पर छोटी गंडक नदी पर सेतु, त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत ग्राम पचलड़ी-तिघरा जमीनदारी बंधा मार्ग का निर्माण, यूपी 2086 रुद्रपुर- गौरीबाजार रोड से झिरुआ चौराहा वाया नकटा नाला मार्ग शामिल हैं।
शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में कंचनपुर-गोरयाघाट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, राप्ती नदी के बाएं तट पर निर्मित तिघरा-मराठी तटबंध के किमी 15.000 से 15.500 के मध्य ग्राम इकौना कटान स्थल पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, गुर्रा नदी के दाएं तट पर स्थित पचलड़ी तटबंध के ग्राम रतनपुर के पास किमी. 2.700 से 2.950, किमी 3.050 से 3.300 एवं ग्राम-ईश्वरपुरा के पास किमी. 5.250 से 5.450 के मध्य कटाव निरोधक कार्य तथा किमी. 1.600 से 3.300 के मध्य डौला बंध पुनर्स्थापना कार्य, घाघरा नदी के बाएं तट पर स्थित चुरिया कटान स्थल, तुर्तीपार चुरिया तटबंध के डाउन स्ट्रीम में किमी 2.300 से 2.700 के मध्य चुरिया नदौली ग्राम समूह का कटाव निरोधक कार्य, घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित तुर्तीपार चुरिया तटबंध के किमी 3.800 से 4.250 के मध्य स्थित ग्राम तकिया- धरहरा का कटाव निरोधक कार्य, भटनी में पूर्वी समपार संख्या-115 स्पेशल पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु, महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 30 बेडेड ट्रॉमा सेंटर, 20 बेडेड बर्न वार्ड एवं 20 बेडेड टॉक्सिकोलॉजी वार्ड, यूपी 2088 टी-4 भलुअनी से महुई श्रीकांत मार्ग, यूपी 20137 टी-8 पैना गढ़ौला-भुली पिपरा-भेड़वा धौला पंडित मार्ग सम्मिलित हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि के अन्तर्गत तृतीय किश्त रु. 50 हजार का चेक वितरण छट्ठू गुप्ता को, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत रुकमणी देवी को आवास की चाबी, फार्म मशीनरी बैंक योजनान्तर्गत रणजीत सिंह व गुरुदयाल निषाद को सांकेतिक ट्रैक्टर की चाबी, बीज मिनीकिट वितरण के अन्तर्गत मडुआ बीज उदयभान दूबे व सुनील कुमार मणि को वितरित किया। अंकिता शुक्ला एवं श्रेया त्रिपाठी को टेबलेट, सरस्वती देवी एवं प्रतिभा वर्मा को घरौदी, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत राम नारायण प्रसाद को स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत पूनम देवी एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत शीला देवी को चाबी वितरित किया। एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना के अन्तर्गत हुस्नारा को कढाई मशीन एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत कुमारी रोशनी को सिलाई मशीन वितरित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत फर्नीचर उद्योग हेतु 50 लाख रुपए का चेक अनिल कुमार शर्मा को वितरित किया गया। अशोक, हरिशंकर गुप्ता एवं बृजेश कुमार यादव को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण किया गया।
नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोर धनौती का सीएम ने किया लोकार्पण
सीएम योगी ने आज जनपद में कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले भलुअनी ब्लॉक बहोर धनौती गांव पहुंचकर 02 करोड़ 16 लाख की लागत से स्व. मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया। मुख्यमंत्री ने पूजन अर्चन के बाद प्राथमिक विद्यालय बहोर धनौती की कक्षा चार की छात्रा से फीता कटवाकर पीएचसी का शुभारम्भ कराया।
योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य केन्द्र पर हेल्थ एटीएम सहित ओपीडी, डिलेवरी प्वाइंट, वार्ड, योग कक्ष, दवा वितरण काउंटर का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य से क्षेत्र के लोगों को जांच और इलाज की अच्छी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया।