Monday, November 25, 2024

2 दिन नोएडा में रहेंगे सीएम योगी, पुलिस हुई चौकस, कई जगह दो दिन यातायात रहेगा डायवर्ट

नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 23 दिसंबर की शाम को गौतम बुद्ध नगर के आगमन तथा भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 24 दिसंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने के कार्यक्रम के चलते यातायात पुलिस ने कुछ जगहों पर 2 दिन यातायात को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित/ रूट  डाइवर्ट करने का निर्णय लिया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात पुलिस ने वीआईपी दौरे के मद्देनजर शनिवार-रविवार के लिए यातायात डायवर्ट किया  है।
उन्होंने बताया कि जहां पर रूट डायवर्ट किया जाएगा उनमें प्रमुख रूप से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी राउंडअबाउट, आईएफएस विला राउंडअबाउट, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट, हिंडन कट, सेक्टर 168, 132, 128 पर यातायात की आवाजाही या तो प्रतिबंधित रहेगी या कुछ समय के लिए डायवर्ट की जाएगी।
126 और 125 कट, चरखा राउंडअबाउट, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला रेड लाइट, सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144 पर संक्षिप्त प्रतिबंध और डायवर्जन रहेगा। , 148, गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, और मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62, सेक्टर 66 तिराहा, फेज-03 यू-टर्न, सेक्टर 60 अंडरपास चौक और सेक्टर 18 पर अल्पसंख्यक  के लिए आवागमन प्रतिबंधित /डायवर्ट किया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक से संबंधित जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप नंबर 7065100100 और सोशल मीडिया एक्स, पूर्व में ट्विटर, हैंडल @noidatraffic पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय