मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से एसडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं आशा कार्यकत्रियों के साथ मिलकर निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली में छात्र-छात्राओं के द्वारा जनसंख्या स्थिरता के प्रति नारे लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकाली गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को जनसंख्या स्थिरता के प्रति जन जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की 2024 की थीम विकसित भारत की नई पहचान-परिवार नियोजन हर दंपति की शान रखी गई है। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा 11 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रो पर परिवार नियोजन के संबंध में सेवा प्रदायगी भी दी जाएगी।
रैली में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, एसडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ अरविंद कुमार,डॉ उमंग सिंघल, डॉ वैशाली, डॉ ईशान, दिव्यांक दत्त ,खालिद आदि उपस्थित रहे।