जयपुर। जयपुर में इस बार मकर संक्रांति का अवकाश 15 जनवरी को रहेगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस मौके पर अवकाश घोषित किया है। मकर संक्रांति जयपुर में आम तौर पर 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन तिथियों के अनुसार इस बार मकर संक्राति 15 जनवरी सोमवार को है। इसके चलते लोगों को इस बार लगातार तीन दिन पतंगबाजी करने का मौका मिलेगा। 14 जनवरी को रविवार है। 13 जनवरी को शनिवार को भी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। ऐसे में लोग तीन दिन मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे।
दानपुण्य का महापर्व मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा। राजधानी जयपुर में इस पर्व का बेसब्री से इंतजार किया जाता है, क्योंकि इस दिन पतंगबाजी की जाती है। मकर संक्रांति के दिन गरीबों को गर्म कपड़े, अन्न का दान करना शुभ माना गया है। संक्रांति के दिन तिल से निर्मित सामग्री ग्रहण करने और दान देना शुभ होता है। मकर संक्रांति पर तिल और तिलकुट खाने और दान करने की परंपरा के पीछे ज्योतिषीय कारण माना जाता है। इसका संबंध शनि से है। मान्यता है कि शनिदेव ने तिल से ही सूर्य देव की पूजा करके सुख समृद्धि प्राप्त की थी। सूर्य ने शनि को आशीष दिया था कि जब वे उनके घर मकर राशि में आएंगे, तो उनका घर धन-धान्य से भर जाएगा, तभी से मकर संक्रांति मनाई जाती है।