शामली। जनपद की नगर पंचायत के अधिकारियों पर विभिन्न कार्यों के नाम पर घोटाले का आरोप लगाते हुए दर्जनों लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी सोपा। वही कस्बे के लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा ऊन निवासी दर्जनों लोग शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने डीएम के नाम एडीएम को दिए ज्ञापन सौपा। जहाँ सभासद दीपक कुमार ने बताता कि ऊन कस्बे में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा जारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऊन नगर पंचायत में बोर्ड की अनदेखी कर बगैर प्रस्ताव पारित किए कार्यों के नाम पर धनराशि खातों से निकालकर घोटाले का आरोप लगाया।
कहा कि नगर पंचायत द्वारा आय और व्यय का ब्योरा जारी कराया जाए। इसके अलावा अधिक कर्मचारियों के नाम पर राशि निकाली जा रही है, जबकि कर्मचारी कम तैनात है। सफाई के नाम भी अधिक धनराशि निकाली गई है। मामलों की जांच कराने की मांग की।