गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी निवासी एक युवक ने सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक फोटो साझा किया तो हंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में संगम नाम की अंग्रेजी शराब का फोटो लगाते हुए मैसेज में कहा कि जो महाकुंभ में नहीं जा पाए वो इसमें डुबकी लगा लें। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोएडा में किशोरी समेत 6 लोगों ने की आत्महत्या, बिजली के करंट एक की मौत
शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी निवासी प्रिया बिष्ट ने बताया कि सोसायटी निवासी युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में रात एक फोटो अपलोड किया था। फोटो एक अंग्रेजी शराब की बोतल का था, जिसका नाम संगम है। फोटो के नीचे युवक ने अंग्रेजी में लिखा था, ‘उन लोगों के लिए एक रोमांचक विकल्प जो पवित्र डुबकी नहीं ले सके’।
गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में
मैसेज ग्रुप में साझा होते ही सोसायटी के लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। कई लोगों ने इसे हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया और धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही। मामले में प्रिया बिष्ट समेत 10 लोगों ने सामूहिक तौर पर इंदिरापुरम थाने में शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।