सहारनपुर। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आज पंचायत ग्राम प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया और गांव के विकास में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।
दिल्ली रोड, आईटीआई के मैदान पर आयोजित मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आज पंचायत प्रतिनिधि का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सचिव को जागरूक करने हेतु कार्यकम आयोजित किया गया। जनपद के पंचायत प्रतिनिधि, मण्डल के जिला अध्यक्ष, व पंचायत विभाग के संचालनकर्ता देवेन्द्र भास्कर पाण्डेय के द्वारा पंचायती राज में आ रही समस्याओ के समाधान हेतु प्रकाश डाला गया तथा निराकरण करने के लिये सुझाव भी दिये गये।
कार्यकम के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी अशोक पाण्डेय द्वारा सभी प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव का आभार प्रकट किया। कार्यकम के आयोजक एसएल अग्रवाल, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, सहारनपुर मण्डल द्वारा प्रदर्शनी में लगे स्टॉल का उद्देश्य के सम्बन्ध में संबोधन किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार 30 जनवरी को जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्रियांे का सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।