सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देश पर आज आबकारी विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों की औचक निरीक्षण की। इस दौरान टीमों ने दुकानों पर ओवर रेंटिग की जांच कर दुकानदारों को हिदायत दी कि किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यावाही की जायेगी।
आज जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र के निर्देशन व उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार एवं जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के आदेशों के अनुपालन में आबकारी निरीक्षक विकास यादव ने बेहट क्षेत्र की मंदिरा दुकानों का निरीक्षण किया तथा दुकानो पर सीसीटीवी कैमरे, पीओएस मशीन से बिक्री इत्यादि की चैकिंग की।
शराब विक्रेताओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में ओवररेट न होने पाए तथा पीओएस मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग करने के आदेश दिए।