नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-73 में रहने वाली एक युवती के साथ एक कथित डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत की। पीड़ित के अनुसार जीवन साथी डांट कॅम पर उसने अपना विवाह करने के लिए प्रोफाइल बनाया था। सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी उससे मिला तथा उसके घर पर आया। उसने उसके साथ बातचीत कर शादी करने का आश्वासन दिया और युवती के घर पर ही अस्मत लूटने का प्रयास कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर-73 में रहने वाली एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसने जीवन साथी डाॅट काॅम पर शादी करने के लिए अपना एक प्रोफाइल पोस्ट किया था। पीड़िता के अनुसार डॉक्टर सचिन भारद्वाज नामक व्यक्ति उसके संपर्क में आया। उसने उनके साथ बातचीत की तथा उनके घर पर आया।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
उसने युवती से कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा। पीड़िता उसकी बातों में आ गई। आरोपी ने उससे कहा कि आप ऐसा महसूस करो कि मैं आपका पति हूं और आप मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ। पीड़िता के अनुसार वह उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसने धीरे-धीरे उसके कपड़े उतारना शुरू कर दिया, तथा उसके नाजुक अंगों को छूने लगा। पीड़िता को यह हरकत ठीक नहीं लगी, तथा उसने उसका विरोध किया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर इस बात को किसी को बताया या पुलिस में शिकायत की तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से युवती डरी व सहमी हुई है।