Wednesday, December 25, 2024

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब को नकारा और उनका अपमान किया : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

नागपुर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्होंने माफी की भी मांग की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए कि पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को आधा पेश किया और फिर उस पर राजनीति की। कांग्रेस ने इस मामले में संसद का भी समय खराब किया और अब वह जनता के बीच भी झूठी बातें लेकर जा रहे हैं।

“उन्होंने कहा, “संसद में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को एक्सपोज किया। किस तरह से कांग्रेस, नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी से लेकर सोनिया-राहुल तक ने लगातार संविधान का अपमान किया। उन्होंने आरक्षण को नकारा और इस मुद्दे से संबंधित सबूत पेश होने से कांग्रेस बौखला गई है और इसी बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी ऐसा काम कर रही है।” मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह वही कांग्रेस है, जिसने लगातार भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनको संसद में चुनकर भी आने नहीं दिया। यही नहीं, कांग्रेस ने लगातार उनको नीचा दिखाया और जहां उनका महापरिनिर्वाण हुआ, वहां स्मारक बनाने के लिए कई सालों तक आंदोलन करना पड़ा। लेक‍िन उन्होंने एक इंच भी जमीन नहीं दी, मोदी सरकार आने के बाद मात्र तीन दिन में दो हजार करोड़ की जगह को स्मारक के लिए दिया गया।

“उन्होंने आगे कहा, “चाहे दीक्षा भूमि हो या अलीपुर रोड या फिर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां, उनको संजोने का काम भाजपा और नरेंद्र मोदी ने किया है। लंदन में जिस घर में रहकर बाबा साहेब अंबेडकर ने पढ़ाई की, उस घर को खरीदने के लिए बाबा साहेब के अनुयायी ने मांग की, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस बात को नकार दिया। हमारी सरकार आई तो उस घर को खरीदा गया और उसे म्यूजियम में बदलने का काम किया गया।” फडणवीस ने कहा, “कांग्रेस का इतिहास बाबा साहेब को नकारने और उनका अपमान करने का है और बीजेपी का इतिहास संविधान और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सम्‍मान का है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय