Tuesday, April 29, 2025

कांग्रेस और सपा बाजार है, जहां सब कुछ बिकाऊ है- डॉ दिनेश शर्मा

शामली। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को शामली जनपद के कमला कॉलोनी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए वक्फ संशोधन बिल, मुस्लिम समाज, केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा की कार्यशैली को लेकर कई अहम बयान दिए।

मुज़फ्फरनगर में गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने को लेकर किसानों का विरोध जारी, डीसीओ और जीएम को बैठाया धरने पर !

[irp cats=”24”]

डॉ. शर्मा ने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के हित में बताया और कहा कि यह बिल तुष्टिकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। कहा कि मोदी सरकार ने कभी भी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं की, बल्कि वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से मुस्लिम समाज को उनकी वास्तविक संपत्ति का हक दिलाने और सशक्त करने का कार्य किया है,” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति करती आई हैं। कहा कि कांग्रेस और सपा बाजार बन चुकी हैं, जहां सब कुछ बिकाऊ है। इनके कारण ही मुस्लिम समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ा,” डॉ. शर्मा ने कहा।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !

डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल को सबसे अधिक समर्थन मुस्लिम समाज की महिलाओं और गरीब वर्ग से मिला है। “चाहे तलाकशुदा हों या विधवा महिलाएं, सभी इस अध्यादेश का खुलकर स्वागत कर रही हैं। यह बिल मुस्लिम समाज को सशक्त बनाएगा, न कि भ्रम फैलाएगा जैसा विपक्ष दावा कर रहा है,” उन्होंने स्पष्ट किया।

तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब केंद्र सरकार को जल्द ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक देश, एक चुनाव) की दिशा में भी कदम उठाना चाहिए, ताकि बार-बार चुनावों में होने वाले खर्च और समय की बर्बादी पर अंकुश लगाया जा सके।

डॉ. शर्मा ने कहा कि “भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जहां आपसी संवाद और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हर निर्णय लिया जाता है। भाजपा एक परिवार है, जबकि कांग्रेस और सपा एक बाजार हैं, जहां सब कुछ बिकता है।”

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देशभर के सर्वेक्षणों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता सबसे ऊपर है। वह जनता की पहली पसंद हैं और जनता की सेवा में समर्पित हैं।”

डॉ. दिनेश शर्मा के बयानों से यह स्पष्ट है कि भाजपा वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब ठोस तथ्यों के साथ देने में जुटी है और मुस्लिम समाज के बीच विश्वास मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

वही कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता विरेंद्र सिंह,मोहित बेनीवाल,मनीष चौहान,रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, पुनित द्रिवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय