नई दिल्ली,। एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि छत्तीसगढ़ में हुए महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को उत्तरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र में जमीन खोने का अनुमान है।
2018 में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उत्तरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी। एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार सत्तारूढ़ पार्टी को इस क्षेत्र में सिर्फ सात सीटें मिलने का अनुमान है। दूसरी ओर, भाजपा को 2018 में इस क्षेत्र में एक भी सीट नहीं मिली थी, मगर इस बार उसे सात सीटें जीतने की उम्मीद है।
एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस का वोट शेयर इस क्षेत्र में 2018 में 46.7 प्रतिशत से घटकर इस बार 41.8 प्रतिशत रह सकता है, जो कि 4.9 प्रतिशत का नकारात्मक स्विंग है।
भाजपा का वोट शेयर 2018 में 32.8 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 44 प्रतिशत होने की संभावना है, जो कि 11.2 प्रतिशत का सकारात्मक स्विंग है।
चुनावों से पहले आक्रामक प्रचार करने वाली कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, जबकि भाजपा भी खनिज समृद्ध राज्य में सत्ता में वापस आने की उम्मीद कर रही है।
90 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।