नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आज विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक से दूरी बना ली, जो कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में आयोजित हुई थी। टीएमसी का यह कदम अडानी समूह को लेकर कांग्रेस की रणनीति से असहमति के संकेत देता है।
तृणमूल कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि वह संसद में अडानी मामले पर व्यवधान डालने में कांग्रेस का साथ नहीं देगी। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग पर चर्चा की मांग कर रही है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन में सभी कामकाज स्थगित करने की मांग की है। आज सुबह कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस मामले को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया था।
- Advertisement -
Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |