Thursday, January 9, 2025

गाजियाबाद में 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी कांग्रेस

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को भी गाजियाबाद की जनता का भरपूर समर्थन मिला है। इसलिए पार्टी प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मंगलवार से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी।

 

सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में गाजियाबाद से गठबंधन की प्रत्याशी डॉली शर्मा ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर धन्यवाद यात्रा निकाली जा रही है। गाजियाबाद में भले ही कांग्रेस चुनाव हार गई, लेकिन गाजियाबाद के वोटरों ने कांग्रेस को दिल खोलकर वोट दिया है। पार्टी आमजन की आवाज हमेशा उठाती रहेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कि चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं का भी पूरा समर्थन मिला है।

 

इसलिए कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों व जिले में आने वाली धौलाना और मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता का धन्यवाद करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, संजीव शर्मा, जेके गौड़, हरेंद्र अग्रवाल, नसीम खान, अमोल वशिष्ट, राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!