Thursday, April 17, 2025

 सहारनपुर में नौ और मरीजों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हुई

 

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जनपद में अब नौ और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।

जिला सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं, उनके सैंपल 11 अप्रैल को लिए गए थे और जांच राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी। कोरोना संक्रमित सरसावा, देवबंद में कायस्थवाडा, कुराली, सढ़ौली कदीम, शाहपुर गाड़ा, महमूदपुर, इस्लामनगर, रसूलपुर और शहर के रहने वाले हैं। सभी को घर पर आइसोलेट करते हुए उपचार शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि जनपद में अब 29 सक्रिय केस रह गए। जबकि 28 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूरी है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में पशु चोरों ने घेर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के पांच पशु किए चोरी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय