सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जनपद में अब नौ और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।
जिला सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं, उनके सैंपल 11 अप्रैल को लिए गए थे और जांच राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी। कोरोना संक्रमित सरसावा, देवबंद में कायस्थवाडा, कुराली, सढ़ौली कदीम, शाहपुर गाड़ा, महमूदपुर, इस्लामनगर, रसूलपुर और शहर के रहने वाले हैं। सभी को घर पर आइसोलेट करते हुए उपचार शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि जनपद में अब 29 सक्रिय केस रह गए। जबकि 28 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूरी है।