सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा मिर्जापुर निवासी मुकीम पुत्र हमीद ने मिर्जापुर कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 436 रुपए में बीमा कराया था। लेकिन बीमा कराने के बाद बीमा धारक मुकीम की मृत्यु हो गई थी। उसकी मृत्यु के बाद मिर्जापुर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक शंकर व्यास ने मृतक मुकीम की पत्नी नसरीन को दो लाख रुपए का चैक सौंप दिया।
शाखा प्रबंधक अभिषेक शंकर ने बताया कि मृतक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया था लेकिन उसकी मृत्यु होने के बाद लाभार्थी उसकी पत्नी नसरीन को बीमा की रकम का चेक सौंप दिया गया। सभी ग्राहक सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं का लाभ उठाए। बीमा धारक की मृत्यु होने के बाद बीमा की रकम उसके परिजनों को दी जाती है। इस दौरान सुमित कुमार, विनय कुमार, सुनील धीमान, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।