सहारनपुर। दिल्ली रोड के दो मीट दुकानदारों पर मीट व्यवसाय मानकों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया और दुकान के बाहर रखी गई मुर्गाे की रैक को जब्त कर लिया। दुकानदारों को नोटिस भी दिए गए हैं।
नगर निगम द्वारा आज पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा संदीप मिश्र के नेतृत्व में शहर की कई मीट दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दिल्ली रोड स्थित दो मीट की दुकानों पर मीट व्यवसाय मानकों का उल्लंघन होते हुए पाया गया। दोनों दुकानदारों से पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा दुकान के बाहर रखी गई मुर्गों की रैक को जब्त कर लिया गया है। निगम अधिकारियों ने उक्त दुकानदारों को साफ सफ़ाई रखने व सड़क पर अतिक्रमण न करने के भी निर्देश दिए गए।
नगर निगम द्वारा आज पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा संदीप मिश्र ने बताया कि मीट व्यवसाय मानकों का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में उपरोक्त दुकानदारों को नोटिस भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गत नवंबर माह में सभी मीट व्यवसाय करने वालों को मीट व्यवसाय मानक सम्बंधी निर्देश जारी किये गए थे। उन्हीं मानकों के अनुपालन के संदर्भ में आज अनेक मीट दुकानों का निरीक्षण किया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल से हेमराज व पवन आदि मौजूद रहे।