Tuesday, April 29, 2025

गाजियाबाद में सेवानिवृत्त विशेष सचिव गृह से 5 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की अरिहंत सोसायटी निवासी सेवानिवृत्त विशेष सचिव गृह राम निवास शर्मा के परिचित ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी मनीष शर्मा ने उन्हें उत्तराखंड में स्थित वन बीएचके फ्लैट बेचने का झांसा दिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

कुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला ‘योगी’ का हीरो ‘नाविक’ निकला ‘माफिया’,अतीक का था साथी, महाकवि निराला के पोते की भी की थी हत्या !

[irp cats=”24”]

 

सेवानिवृत अधिकारी राम निवास शर्मा के मुताबिक उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित अरिहंत सोसायटी निवासी मनीष शर्मा के हरिद्वार में भूपतवाला स्थित प्रोजेक्ट श्री मंगलम में 15 लाख रुपये में एक कमरे का फ्लैट बुक किया था। उन्होंने 2020 और 2021 में कई किश्तों में कुल पांच लाख एक हजार रुपये का भुगतान किया था। उनका आरोप है कि मनीष शर्मा फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए बहाने करता रहा। करीब चार वर्षों तक मनीष शर्मा ने न तो फ्लैट की रजिस्ट्री कराई और न ही रुपये वापस किए। आरोप है कि अब उनकी कॉल और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

गत दिनों राम निवास शर्मा ने मनीष शर्मा से रुपये मांगे तो देने से साफ इंकार कर दिया। सेवानिवृत्त विशेष सचिव गृह ने पुलिस आयुक्त से आरोपी की शिकायत की। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा आपराधिक विश्वासघात 406 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय ने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय