Monday, December 16, 2024

सहारनपुर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को वाहनों पर लगाये रिफलेक्टर

सहारनपुर। जागरूक सहायता संस्था एव आर.टी.ओ के सयुक्त तत्वधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों पर रिफलेक्टर लगाये गये और आमजन को यातायात के नियमांे का पालन करने को प्रेरित किया।

आज दिल्ली रोड पर संभागीय परिवहन विभाग व जागरूक सहायता संस्था ने संयुक्त रूप से शिविर लगाया, जहां पर वाहनों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए रिफलेक्टर, इंडीगेटर स्टीकर लगाये गये, जिससे लोगो की जान माल की सुरक्षा हो सकें। जागरूक सहायता संस्था के संस्थापक गौरव सुखीजा ने बताया कि संस्था ने आज लगभग 100 से 125 ऑटो एव छोटे बड़े वाहनों पर रेडियम इस्टिकर लगये हैं ।

 

इस अवसर पर आरटीओ एमपी सिंह ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट एव हैलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कार व अन्य वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। हर गाड़ी दूसरी गाड़ी से कम से कम 10 से 15 मीटर की दूर बना कर ही चले। कोहरे को देखते हुए रात्रि में यात्रा करने से बचे।

 

कार्यक्रम में संस्था के जिला अध्यक्ष राजू प्रेम सुखीजा, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चावला, महानगर महासचिव लक्की अरोड़ा आदि मौजूद रहे। संचालन मोंटू कालड़ा व पूर्व स्टेशन अधीक्षक शिव पाल ने किया। इस अवसर पर महावीर आर्य, वीरेंद्र बहल, सुलेख, नौशाद आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय