मुजफ्फरनगर। मानवता की सेवा ही रोटरी व इनरव्हील चैम्बर का उद्देश्य से रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर, चैम्बर के तत्वाधान में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन कच्ची सड़क स्थित स्वाति नर्सिंग होम पर आयोजित किया गया। क्लब सचिव रो0 मनोज सेठी ने बताया कि क्लब द्वारा यह 24वां कावड़ सेवा शिविर है।
शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ रो डॉ. ईश्वर चंद्रा, रो अनिल सोबती, रो वीरेंद्र अग्रवाल, रो. सुनील गोयल तथा रो. दिनेश मोहन जी द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष रो विशाल कालरा के अनुसार वर्तमान सत्र में सेवा कार्यों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरुरत है। कार्यक्रम चैयरमेन प्रदीप गुप्ता, गौरव गुप्ता, कुलभूषण बजाज व संदीप कुच्छल ने बताया की कावड़ शिविर में जहाँ एक और भोलो के लिए चाय पकोड़ो की व्यवस्था रखी गयी थी।
वहीं धूपबत्ती की व्यवस्था को भी भोलो ने बहुत पसंद किया। इनरव्हील टीम अध्यक्ष चेतना सेठी, सचिव शिप्रा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता, विनीता अरोरा, एडिटर निशा संगल द्वारा भोले के भक्तों को दर्द निवारक जेल तथा एलेर्जी की दवा का वितरण किया गया। उपस्थित सभी रोटेरियंस व् इनरव्हील ने हलवे का वितरण भी पुरे मनोयोग से किया। क्लब ट्रेनर राजेंद्र सिंघल ने कहा कि सभी रोटेरियंस सेवा भाव से इतना ओत प्रोत रहे कि शिविर के लिए उनका भरपूर सहयोग तन मन धन से भरपूर देखते ही बनता था।
शिविर को सुचारू व व्यवस्थित रूप से चलाने में प्रमोद अरोरा, अनिल गोयल, अरविन्द संगल, महेश जिंदल, अजय भार्गव, महेश गर्ग, अजय गुप्ता, पवन जैन, अशोक शर्मा, भारत भूषण, डॉ प्रवेश, श्याम मल्होत्रा, मानव अरोरा, तेजराज गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सुनील गिरधर, शशि सोबती, अलका गुप्ता, ऋचा गुप्ता, नीरा शर्मा, मञ्जूषा चंद्रा , सुनीता मल्होत्रा, शारदा बजाज, नीरज जैन, राखी कुच्छल, मिथिलेश गुप्ता आदि शामिल रहे।