Saturday, April 12, 2025

नोएडा के परिषदीय विद्यालयों को बनाया जायेगा मॉडल विद्यालय, जिला टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत मिशन के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में शिक्षा विभाग के वर्तमान तक के कार्यों की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

जिलाधिकारी ने सरकारी विद्यालय के परिसरों का कायाकल्प एवं शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य निपुण भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी विद्यालयों का कायाकल्प का कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कराया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य चल रहा है निरंतर उनकी मॉनिटरिंग की जाए, जिससे गुणवत्तापरक कार्य कराया जा सके।

पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें सभी कार्यकर्ता, बोले सुनील बंसल…भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स के द्वारा विद्यालयों में किये गये निरीक्षणों की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ससमय लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण कराने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, जूता व मोजा खरीदने के लिए जो धन राशि हस्तांतरित की जाती है, इस संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग कि जाए कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा यूनिफॉर्म, जूता, मोजा खरीदा गया है या नहीं।

यह भी पढ़ें :  डीपीएस द्वारका में बच्चों का किया गया उत्पीड़न, पुलिस कर्मियों ने की जांच शुरू

योगी सरकार की पहल : 71 हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा का मिला सुनहरा अवसर

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए की प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जो मिड डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं।  बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार के द्वारा किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, डायट प्राचार्य राज सिंह यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय