Saturday, April 26, 2025

सहारनपुर में सुपरवाइजर के साथ हुई लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर के औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी स्थित बंसल टेक्नोक्रेट्स के सुपरवाइजर प्रदीप सिंह से वापस घर आते वक्त अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई थी जिस के संबंध में थाना सरसावा में अभियोग पंजीकृत था।

थाना सरसावा व एसओजी एवं सर्विलांस की टीम मामले की जांच में लगी हुई थी कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लूटपाट की घटना करने वाले सरसावा क्षेत्र में हैं। पुलिस के द्वारा चेकिंग में जब मोटरसाईकिल पर आए हुए बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो वो पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से बदमाश अनिल घायल हो गया जिससे पूछताछ पर पता चला कि फैक्ट्री में कार्यरत सुनील जो इनका साथी है उसके साथ चारों ने मिलकर योजना बनाई थी जिसमें उनके द्वारा प्रदीप से लूटपाट की गई।

[irp cats=”24”]

एसपी देहात सूरज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश से जब पूछताछ की गई तो उसने सारा वाकया बयान कर दिया जिसके आधार पर तीन अन्य अपराधियों की भी गिरफतर कर लिया गया।

इनके कब्जे से लूटे गए ₹35,000, एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय